CLICK AND GET FREE DEMO
FOR WATER SOLUTIONS 

विषय:स्वास्थ्य की आवश्यक जानकारी का होना।
मानव जीवन की मूलभूत चार आवश्यकता












सबसे ज्यादा 72% पानी का है, इसको व्यवस्थित करने से ही 80%बिमारियाँ का इलाज स्वतः हो सकता है।
कैसे करे? ---
कारण :-(1)
RO का पानी या नल का पानी (क्लोरीन/ ब्लिचिंग युक्त) होने के कारण
सबसे ज्यादा नुकसान देने वाले साबित हुए है
जो निम्न प्रकार है, 

पानी का ph कम होना यानी ऐसेडिक पानी
जो शरीर को नुकसान करता है।


कारण :-(2)
RO व नल के पानी मे +ORP (Oxidation Redection potantion) पॉजिटिव मे होता है, जिससे Oxidation क्रिया होती है, शरीर को स्पीड से बुढापे की और धकेल रहा होता है यानी झुरियों का समय से पहले दिखाना, बालो का सफ़ेद होना।
कारण:-3
RO व नल के पानी के मोलीकुल स्ट्रेक्चर (15 से 20) बड़ा आकार मे होने से,इसी कारण जो पानी हम पीते है उसका लगभग मात्र 20% ही शरीर मे उपयोग में ले पाता है । बड़ा आकर का होने के कारण ये पानी शरीर की कोशिकाओ के मेम्ब्रैंन (छिद्र) मे प्रवेश नही कर पाता है, जिससे पानी पीकर भी हम डिहाइड्रेड रहते है, प्यास नही बुझ पाती है। इस कारण कोशिकाओ मे सफाई (ditoxification) नही हो पाती है, बीमारियों की यही जड़ है।
0 comments:
Post a Comment